मोबाइल गेम छूटने पर डिप्रेशन में था किशोर, जंगल में किया सुसाइड - cg

Breaking

F

मोबाइल गेम छूटने पर डिप्रेशन में था किशोर, जंगल में किया सुसाइड


बिलासपुर । बिलासपुर जिले में मोबाइल गेम की लत ने 16 साल के लड़के की जान ले ली. किशोर ने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस की जांच में मृतक के ‘फ्री फायर’ ऑनलाइन गेम का एडिक्ट होने की बात आई सामने आई है. यह घटना बेलगहना चौकी क्षेत्र के करहीकछार गांव की है. बताया जार हा कि मृतक पिछले दो-तीन दिनों से डिप्रेशन में था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Join Now