राजनांदगांव । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 4 जुलाई को सुबह 9 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया हैं। प्लेसमेंट कैम्प में कैरियर-ट्री द्वारा टाटा मोटर्स गुजरात और डेल्फिंगन इंडिया प्राईवेट लिमिटेड चेन्नई के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। शासकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी एवं प्रशिक्षण सत्र 2022-24 तथा 2023-24 के प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थी कक्षा 12वीं उत्तीर्ण एवं स्नातक उत्तीर्ण महिला एवं पुरूष उम्मीदवार जिनकी आयु 18 से 32 वर्ष हो, वह अपने सभी शैक्षणिक तथा आवश्यक प्रमाण पत्र (10वीं, आईटीआई, आधार कार्ड, पेन कार्ड तथा दो पीपी फोटोग्राप के साथ कैम्प में शामिल हो सकते हैं।