MMI हॉस्पिटल में हंगामा, गब्बर फ़िल्मी स्टाइल में रेफर और फिर एडमिट के दौरान महिला मरीज की मौत - cg

Breaking

F

MMI हॉस्पिटल में हंगामा, गब्बर फ़िल्मी स्टाइल में रेफर और फिर एडमिट के दौरान महिला मरीज की मौत


रायपुर । इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजन लोगों को आगाह कर रहे हैं कि वे अपने किसी भी अस्वस्थ परिजन को यहां भर्ती न कराएं वर्ना ये अस्पताल वाले मार डालेंगे। यह मामला शहर के बड़े निजी हास्पिटल में शामिल एमएमआई नारायण ह्रदयालय में का है।

मृतक महिला के बेटे, भतीजों ने बकायदा वीडियो शूट कर वायरल भी किया है। उनका का कहना है कि 10 दिनों तक अस्पताल में इलाज करने के बाद हैदराबाद शिफ्ट करने की सलाह दी गई । एमएमआई ने यहां के इलाज के 10 लाख लिए और एयर एंबुलेस के छह लाख रूपए भी फौरी लिए। अस्पताल से रवाना हुए एंबूलेंस की एक भी मशीन काम नहीं कर रही थी । न उसमें एयरपोर्ट तक के डॉक्टर ,नर्स ही थी। जैसे तैसे माना एयरपोर्ट पहुंच टेक आफ किया गया । आश्चर्य कि बात है कि एंबूलेंस 15 ही मिनट बाद लैंड कर गया। जिसे हैदराबाद जाना था वह वापस माना लैंड कर गया। जहां से पुनः महिला को एमएमआई लाया गया और महिला की मौत हो गई।

खुशी टाइम्स  ने जब MMI के PRO से सच्चाई जानने हेतु संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका। 

वहीं दूसरी ओर प्रदेश के बड़े हॉस्पिटल में मरीजों के साथ इलाज के नाम पर लूट , 5 स्टार सुविधा के नाम से किया जा रहा है। दलाल रखकर छोटे - छोटे ऑफिस खोला गया है। जो हॉस्पिटल में रहकर सही इलाज होने का झांसा देते है और भर्ती करने के पश्चात लाखों रुपए जमा कराए जाते है। कई मरीज के परिजन जमीन बेचकर पैसा जटाते है लेकिन लूटेरे बड़े हॉस्पिटल मरीजों की जान नहीं बचा पाते। पिछली दफा मरीज के मरने के उपरांत लाश को बंधक बनाने का मामला भी सामने आ चूका है। पूरे हिंदुस्तान में ऐसा लूट का मंजर सिर्फ़ छग की राजधानी रायपुर में देखने को मिलता है।

स्वास्थ्य सेवाओं के साथ खिलवाड़ छत्तीसगढ़ की ग़रीब जनता को प्राइवेट हॉस्पिटल लूट लूट रहे हैं बेतहाशा बिल बनाकर राजधानी और छत्तीसगढ़ की जनता को लूटा जा रहा है इलाज के नाम पर धोखा धड़ी और दादागिरी का प्राइवेट हॉस्पिटल लूट की दुकान खुलेआम चला रहे हैं जनता स्वास्थ्य सेवाओं से ही परेशान है छत्तीसगढ़ में कोई क़ानून बड़े हॉस्पिटल के लिए लागू नहीं होता है बड़े हॉस्पिटल बाउंसर रखकर छुटभैये नेताओं को अपने साथ रखकर मरीज़ों के साथ खूब लूट खसोट बेख़ौफ़ होकर करते हैं। कुछ बड़े प्राइवेट हॉस्पिटलों ने हद ही कर दी है। बड़े नेताओं को पार्टनर रखकर मीडिया हाऊस खोल लिया और सभी अखबार मालिकों को चमकाने से बाज नहीं आते है।

Join Now