ड्रिंक एंड ड्राइव मामलों में पुलिस का बड़ा एक्शन, 14 लोग गिरफ्तार - cg

Breaking

F

ड्रिंक एंड ड्राइव मामलों में पुलिस का बड़ा एक्शन, 14 लोग गिरफ्तार


रायपुर में नवा रायपुर में ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों के खिलाफ पुलिस ने फिर अभियान चलाया। देर रात 14 वाहन चालकों को नशे में वाहन चलाते पकड़ा गया। सभी के वाहन जब्त किए गए हैं। इनमें कार, दोपहिया और हाइवा भी शामिल हैं।शनिवार की देर रात यातायात पुलिस ने श्रीराम मंदिर के पास, फुंडहर चौक और एयरपोर्ट टर्निग नवा रायपुर में बेरिकेटिंग करके चेकिंग अभियान चलाया। इसमें यातायात पुलिस और तेलीबांधा, मंदिरहसौद व राखी पुलिस की टीम आने-जाने वाले कार चालकों की जांच में लगी थी। चेकिंग के दौरान 14 कार चालक शराब के नशे में वाहन चलाते मिले। इनके खिलाफ मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई।

ये मिले नशे में वाहन चलाते हुए

चेकिंग के दौरान कार सीजी 04 एनजेड 3450 के चालक, कार 23 बीएच 3299 के चालक विक्की गिरी, कार सीजी 04 एनआर 7799 के चालक रोहित जैन, हाइवा सीजी 04 पीजी 2713 के चालक अरुण टंडन, कार सीजी 04 एमई 9694 के चालक अमन खरे. दोपहिया सीजी 04 एमवी 7371, कार सीजी 04 7816 के चालक, कार सीजी 04 एमएन 2146 के चालक, कार सीजी 04 एमजी 4324 के चालक, कार सीजी 04 एनएफ 1379 के चालक, कार सीजी 04 एनडी 1087 के चालक, कार सीजी 04 बी 5522 के चालक दोपहिया सीजी 04 पीवी 4292 के ,कार सीजी 04 एपी 6999 के चालक नशा करके वाहन चलाते मिले। पुलिस ने सभी के वाहन जब्त कर लिए हैं।

Join Now