
रायपुर में नवा रायपुर में ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों के खिलाफ पुलिस ने फिर अभियान चलाया। देर रात 14 वाहन चालकों को नशे में वाहन चलाते पकड़ा गया। सभी के वाहन जब्त किए गए हैं। इनमें कार, दोपहिया और हाइवा भी शामिल हैं।शनिवार की देर रात यातायात पुलिस ने श्रीराम मंदिर के पास, फुंडहर चौक और एयरपोर्ट टर्निग नवा रायपुर में बेरिकेटिंग करके चेकिंग अभियान चलाया। इसमें यातायात पुलिस और तेलीबांधा, मंदिरहसौद व राखी पुलिस की टीम आने-जाने वाले कार चालकों की जांच में लगी थी। चेकिंग के दौरान 14 कार चालक शराब के नशे में वाहन चलाते मिले। इनके खिलाफ मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई।