#Woman dies after giving birth to twins
बिलासपुर। जिले में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई है. मामले में मृतका के परिजनों ने शहर के दो निजी अस्पतालों के खिलाफ इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत तोरवा थाना में की है. पुलिस शिकायत के बाद जांच में जुट गई है.मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम गतौरा निवासी राजेंद्र यादव राजमिस्त्री का काम करते हैं. उनकी पत्नी सुनीता यादव को बुधवार की सुबह प्रसव पीड़ा हुई. परिजन महिला को लेकर तोरवा चौक स्थित मित्रा नर्सिंग होम लेकर पहुंचे, जहां सर्जरी से गर्भवती महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. इसके बाद डाक्टरों उन्हें दवा दी. परिजनों का आरोप है कि इससे अचानक प्रसूता की तबियत बिगड़ने लगी, तो अस्पताल ने पीड़िता को जगमल चौक स्थित समृद्धि हॉस्पिटल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाते हुए डॉक्टरों पर लापरवाही आरोप लगाया. अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी.
परिजनों ने पुलिस से गलत ऑपरेशन और इलाज करने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने हॉस्पिटल प्रबंधन पर मामले को दबाते हुए परिजनों को धमकाने का आरोप भी लगाया है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.
#cgkhushitimes, #todeynews, #latestnews,