अगले दो दिनों में बारिश के आसार, बढ़ेगा न्यूनतम तापमान - cg

Breaking

F

अगले दो दिनों में बारिश के आसार, बढ़ेगा न्यूनतम तापमान

#Chances of rain in next two days, minimum temperature will increase

बंगाल की खाड़ी से आ रही नर्म युक्त गर्म हवा के प्रभाव से छत्‍तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। शुक्रवार को सरगुजा संभाग व उससे लगे जिलों में बादल छाने के साथ ही हल्की वर्षा के आसार है। साथ ही न्यूनतम तापमान में अगले दो दिनों में तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। गुरुवार को प्रदेश भर में नारायणपुर सबसे ठंडा रहा, एडब्ल्यूएस नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस सप्ताह मौसम का मिजाज ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है।

गुरुवार को रायपुर सहित प्रदेश भर का मौसम शुष्क रहा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अब ठंड थोड़ी कमतर हुई है। हालांकि आउटर व ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड का प्रभाव ज्यादा ही है। आने वाले दिनों में भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार है। पिछले वर्ष चार जनवरी की तुलना में इस वर्ष ठंड काफी कम है, वर्ष 2023 में तो जनवरी के पहले सप्ताह में ही जबरदस्त ठंड पड़ी थी और चार जनवरी को तो दिन का अधिकतम तापमान के मामले में बीते 27 वर्षों का रिकार्ड टूटा था।

पूरे सप्ताह रायपुर में 15 डिग्री से नीचे नहीं आया न्यूनतम तापमान

न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी का क्रम बना हुआ है। रायपुर में बीते सप्ताहभर से न्यूनतम तापमान सामान्य से बढ़ोतरी ही हुई है। रायपुर में न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है।इस पूरे सप्ताह रायपुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री ज्यादा रहा है। इसकी वजह से ठंड में भी थोड़ी कमी आई है। पेंड्रा रोड व अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।

पिछले वर्ष चार जनवरी को टूटा था रिकार्ड

वर्ष 2023 में चार जनवरी के दिन दिन के तापमान के मामले में ठंड का बीते 27 वर्षों का रिकार्ड टूटा था और चार जनवरी का दिन सबसे ठंडा था।साथ ही उस दिन अधिकतम व न्यूनतम तापमान के बीच का अंतर भी काफी कम हो गया था। चार जनवरी 2023 को दिन का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के करीब था।

गर्म कपड़ों की बिक्री घटी

ठंड कम होते ही अब गर्म कपड़ों की बिक्री भी घट गई है। हालांकि दिसंबर माह में गर्म कपड़ों की बिक्री जबरदस्त रही। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने पर गर्म कपड़ों का कारोबार फिर से रफ्तार पकड़ेगा। गर्म कपड़ों पर अभी 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

#cgkhushitimes, #latestnews, #weatherreport, #chhattisgarh,

Join Now