कचरा जलाने का विरोध करने पर मारपीट, डॉक्टर का भतीजा घायल - cg

Breaking

F

कचरा जलाने का विरोध करने पर मारपीट, डॉक्टर का भतीजा घायल


#Doctor's nephew injured in fight for protesting against burning garbage
जगदलपुर। मारपीट की की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है, जिसमें कई युवक मारपीट करते नजर आ रहे हैं। हालांकि पुलिस ने अभी इस सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक नहीं किया है। माना जा रहा है कि इसी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जा रही है।

शहर के सिरहासार चौक के पास शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात मारपीट हुई। इसमें एक युवक को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और उसे रायपुर रेफर किया है। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। मारपीट के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने इसे धार्मिक रंग देने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता से मामला धार्मिक रूप नहीं ले पाया। पुलिस अफसरों के अनुसार सिरहा सारचौक के पास एक छोटी गली में कुछ युवक पहुंचे और कचरा जलाने लगे,जिससे घरों में धुंआ भर गया। यहां रहने वाले डॉक्टर के परिवार ने जब इसका विरोध किया तो मारपीट शुरू हो गई। इस बीच डॉक्टर के भतीजे के सिर पर चोट आई और खून बहना शुरू होगया। जब इलाके के लोग जमा हो गए तो मारपीट रुक गई और घायल को हॉस्पिटल ले जाया गया। इसके बाद कुछ लोग थाने पहुंच गए और कचरा जलाने से शुरू हुए विवाद को धार्मिक विवाद का रूप देने की कोशिश की। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी की वजह से धर्म के आधार पर माहौल खराब करने की कोशिश नाकाम हो गई। इधर देर रात युवक की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे रायपुर रेफर किया है।

#cgkhushitimes, #latestnews, #todeynews, #chhattisgarh,

Join Now