छत्तीसगढ़ में ठंड की विदाई पर जानिए अपडेट - cg

Breaking

F

छत्तीसगढ़ में ठंड की विदाई पर जानिए अपडेट


#Know the update on the farewell of cold in Chhattisgarh

रायपुर। पिछले कुछ समय से समूचा छत्तीसगढ़ भीषण ठण्ड की चपेट में हैं। अलग अलग जिलों में हुई बारिश ने भी तापमान में भरी गिरावट किया और फिर बादलों के साफ़ होने के बाद से ठण्ड का कहर देखने को मिल रहा हैं। पारा गिरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हैं, शाम ढलते ही सड़के सूनी नजर रही हैं।

हालांकि अब हालत बदलने वाले हैं। छतीसगढ़ से ठण्ड की विदाई तो नहीं हो रही लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में 5 से 6 डिग्री तक बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी। उमंमीद जताई जा रही हैं कि इससे प्रदेशवासियों को ठण्ड से राहत मिलेगी।


#chhattisgarh, #cgkhushitimes, #latestnews, #todeynews,

Join Now