#Youth arrested with country plane and Mahua liquor
महासमुंद। एसपी राजेश कुकरेजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे के दिशानिर्देशन में एसडीओपी बागबाहरा यूलैंडन यार्क के मार्गदर्शन में थाना तेंदुकोना अंर्तगत ग्राम सोनदादर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब रखे हुए एक व्यक्ति को घेरा बंदी कर पकड़ा।जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम अर्जुन गोंड पिता जगन्नाथ गोंड उम्र 21 साल पता वार्ड 11, बी के बागबाहरा थाना खल्लारी, महासमुंद होना बताया। कब्जे से 32 पौवा देसी प्लेन शराब कुल 5 लीटर 760 मिलीलीटर तथा देसी महुआ शराब जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
#chhattisgarh, #todeynews, #latestnews, #cgkhushitimes,