बुजुर्ग जान देने के लिए कूदा कुएं में, अस्पताल ले जाने पर कोरोना की पुष्टि - cg

Breaking

F

बुजुर्ग जान देने के लिए कूदा कुएं में, अस्पताल ले जाने पर कोरोना की पुष्टि


राजनांदगांव ।
आत्महत्या का प्रयास करने वाले एक वृद्ध की डॉक्टरों ने स्वास्थ्य जांच की तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया। वहीं रविवार को स्वाइन फ्लू का एक और नया मरीज मिला जिसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। 

सप्ताहभर में स्वाइन फ्लू के 3 मरीज मिले हैं। इसमें 30 वर्षीय युवक, वहीं 50 वर्षीय महिला का तीन दिनों से इलाज जारी है। रविवार को स्वाइन फ्लू से पीड़ित तीसरा मरीज मिला जो कि ग्राम मगरलोटा का रहने वाला 22 वर्षीय युवक बताया जा रहा है। सोमनी क्षेत्र के रहने वाले करीब 59 वर्षीय एक वृद्ध ने कुएं में छलांग लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने वहां देखा कि एक वृद्ध ने कुएं में छलांग लगा दी है। ग्रामीणों ने उसे कुएं से बाहर निकालने के बाद पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। वृद्ध को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, जहां उसकी जांच की तो वह कोरोना संक्रमित निकला। वह पहले से मनोरोगी है।

Join Now