रेजा के साथ रेप, मजदूर गिरफ्तार - cg

Breaking

F

रेजा के साथ रेप, मजदूर गिरफ्तार


जशपुर : युवती से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक मजदूर और अपराध में सहयोग करने के लिए एक अपचारी बालक को संरक्षित किया है। मामला जिले के पंडरापाठ चौकी की है। जानकारी के अनुसार पीड़िता मजदूरी का काम करती है। मजदूरी के दौरान पीड़िता का परिचय पत्थलगांव के कसई सिरमा गाँव का निवासी आरोपित दीपक एक्का से हुआ।

पीड़िता का आरोप है कि घटना दिनांक 26 जून को वह अपनी सहेली के साथ घूम कर घर वापस जा रही थी। इसी दौरान आरोपित अपने एक साथी के साथ बाईक में उसके पास पहुंचा और पास के गाँव घुमाने का झांसा दे कर अपने साथ ले गए। ज़ब वह पैदल अपने गाँव की ओर वापस लौट रही थी,इसी दौरान सुनेपन का फायदा उठा कर आरोपित दीपक एक्का ने उससे दुष्कर्म किया। पीड़िता कि शिकायत पर पुलिस ने आरोपित दीपक एक्का के विरुद्ध धारा 366,376,34 पंजीबद्ध करते हुए,गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। 14 वर्षीय अपचारी बालक को बाल गृह में संरक्षित किया गया है।

Join Now