मलेरिया का मौत डंक, 4 मौतें - cg

Breaking

F

मलेरिया का मौत डंक, 4 मौतें


बिलासपुर । मलेरिया नियंत्रण में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह फेल हो चुका है। मरीज मिलने का सिलिसिला थम नहीं रहा है। शनिवार को फिर सात नए मरीज मिले हैं। अब तक 34 मरीज मिल चुके हैं। मलेरिया प्रभावित गावों में स्थिति और भी बिगड़ती जा रही है।

मलेरिया से कोटा ब्लाक में चार दिन के भीतर चार मौत हो चुकी है और अभी तक 30 मलेरिया मरीज मिल चुके हैं। शनिवार को सात नए मरीजों की पहचान की गई है। मौजूदा स्थिति में सिम्स में 10 मरीज के साथ कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी 10 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं।

शनिवार को कोटा के ग्राम केंदा में एक, कुपाबांधा में एक, करवा में दो, जूनापारा में एक और झरिया में दो नए मरीज मिले हैं। इन्हे इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कर किया जा रहा है। कोटा ब्लाक के दर्जनभर से ज्यादा गांवों में मलेरिया के मरीज मिल चुके हैं। बीते बुधवार को टेंगनमाड़ा के आश्रित ग्राम करवा में दो भाइयों की मौत के बाद गुरुवार को ग्राम पंचायत सिलपहरी के आश्रित ग्राम कारीमाटी में भी दो सगे भाइयों की मौत हो गई है।

Join Now