रायपुर । विष्णुदेव साय ने आज अपने मंत्रियों की बैठक बुलाई है। बैठक में सीएम साय और कैबिनेट मंत्रियों के बीच कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी और फिर जो प्रदेश की जनता के हित में प्रस्ताव होंगे उस पर मुहर लगाई जाएगी। बताया जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक सरकारी कर्मचारियों, किसानों और युवाओं को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। बता दें कि मंत्रिमंडल की बैठक दोपहर तीन बजे मंत्रालय में आयोजित की जाएगी।
Also Read : पति ने पत्नी के कपड़ों को किया आग के हवाले, चरित्र शंका में कर दी पिटाई
वहीं प्रदेश में मानसून की स्थिति और खरीफ फसलों के लिए खाद बीज की उपलब्धता पर भी चर्चा की जाएगी। किसानों, अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली बच्चों के हित में भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। बता दें कि मानसून सत्र के दौरान राज्य सरकार अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में है। इसके लिए विभागों से प्रस्ताव मंगाए गए हैं। बैठक में तबादला नीति को लेकर कोई फैसला हो सकता है। कर्मचारी संगठनों के बीच इसकी चर्चा चल रही है, हालांकि आधिकारिक रुप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।