पेंटर की मौत, फैक्ट्री एरिया में मिली लाश - cg

Breaking

F

पेंटर की मौत, फैक्ट्री एरिया में मिली लाश


भिलाई । भिलाई के हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक के शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला की मरचुरी में रखवा दिया गया है। परिजनों ने लू से मौत की आशंका जताई है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा।

संजय वर्मा ने बताया कि खुर्सीपार और हथखोज से लगता ट्रांसपोर्ट नगर है। वहां खुर्सीपार बालाजी नगर निवासी रंजीत कुमार उर्फ धन्नू (40 साल) पेंटर का काम करता है। वो रोज की तरह रविवार सुबह भी घर से काम के लिए निकला था। शाम को अचान फोन आया कि आपके परिवार का आदमी खत्म हो गया है। जब परिजन वहां गए तो उसकी पहचान धन्नू के रूप में की। संजय का कहना है कि उन्होंने शव की पहचान करने के बाद उसे देर रात सुपेला स्थित मरचुरी में रखवा दिया है। धन्नू की मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल रहा है। कुछ लोग लू बता रहे हैं तो कुछ अन्य कारण। पुलिस इसका पता लगाएगी। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा।

Join Now