1 करोड़ 84 लाख की ठगी, डॉक्टर और पूर्व अफसर को शातिर ने लगाया चूना - cg

Breaking

F

1 करोड़ 84 लाख की ठगी, डॉक्टर और पूर्व अफसर को शातिर ने लगाया चूना


भिलाई।
कम समय में रकम को दोगुने से ज्यादा करने की लालसा में बीएसपी का पूर्व अधिकारी और चंदूलाल मेडिकल कॉलेज में नेत्र विभाग की एचओडी कुल 1.84 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम गवां बैठे। भिलाई नगर थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. लिपी चक्रवर्ती क्रिप्टो करंसी में निवेश के झांसे में आई थी।

सुपेला थाना पुलिस ने मामले में सूर्य विहार कॉलोनी निवासी प्रलेस शांति बसू ने मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी बीएसपी के रिटायर्ड अधिकारी हैं। उन्हें पिछले महीने आरोपियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया और शेयर बाजार में निवेश करने का झांसा देकर रकम को 500 गुना करने का वादा किया। आरोपियों की बातों में उसके लिकं पर एप डाउनलोड करके खाते में करीब महीनेभर तक रकम डालते रहे। धीरे-धीरे इनवेस्ट की रकम एक करोड़ से भी ज्यादा होने पर भी आरोपी उनके पैसे की डिमांड करते रहे।

इस पर उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास होने लगा। लेकिन तक पर प्रार्थी 1.26 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की रकम आरोपियों तक पहुंचा सके हैं। आरोपियों ने सप्ताहभर पहले क्रिप्ट में निवेश के लिए भेजा लिंक थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि मामले में हॉस्पिटल सेक्टर निवासी डॉ. लिपी चक्रवर्ती (46 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई थी।


Join Now