रायगढ़। दैनिक मजदूरी करने वाले एक युवक के खाते से अज्ञात शख्स ने एक लाख 10 हजार रुपए निकाल लिए। युवक का मोबाइल गुम हो गया था। 7 सितंबर 23 को युवक ने कोतवाली थाने में सूचना दी थी। इस मोबाइल फोन से युवक पेटीएम चलाता था। सिम युवक की मां के नाम पर था, वह उसे ब्लॉक नहीं करा सका। 21 फरवरी को घरेलू जरूरत पर वह पैसा लेने बैंक पहुंचा तो उसके खाते से रुपए निकालने की सूचना मिली। खाते में एंट्री कराई तो पता चला कि 9 से 19 सितंबर 23 के बीच किसी ने उसके खाते से कुल एक लाख 10 हजार रुपए निकाल लिए हैं। युवक ने पुलिस को बताया कि उसने इस अवधि में कोई लेन-देन नहीं किया है। युवक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
पेटीएम इंस्टॉल मोबाइल गुमा, खाते से 1 लाख पार
खुशी टाइम्स , छत्तीसगढ़
Khushi Times India's Top News Portal