#I am DSP, a vicious person tried to cheat by showing fear of arrest
सक्ती। जिले के बाराद्वार में साहू परिवार के साथ दबंगों की मारपीट के बाद अब नई मुसीबत उनको परेशान कर रही है. साहू परिवार को ऑनलाइन ठगों ने पुलिस के अधिकारी बनकर ठगने की कोशिश की मगर वो कामयाब नहीं हो पाए. ऑनलाइन ठगों ने अब एक नया पैंतरा अपनाया है, जिसमें वे पुलिस विभाग की ऑनलाइन वेबसाइट से एफआईआर की कॉपी निकालकर संबंधित व्यक्ति को काॅल कर उसे ठगने का काम किया जा रहा है.साहू परिवार को भी ऐसे ही एक व्यक्ति ने खुद को जिले का डीएसपी बताकर उन्हें ठगने का प्रयास किया. काॅल में ठग खुद को जिले का डीएसपी बता रहे हँ और साहू परिवार से पैसे की डिमांड कर रहे हैं.
ठग उन्हें अरेस्ट होने का डर दिखाकर उनसे पैसे ऐंठने की पूरी कोशिश की मगर परिवार की महिला सदस्य की समझदारी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
#cgkhushitimes, #todeynews, #latetnews, #chhattisgarh,