कर्नाटक ले जाकर बंधक बनाया, फिर रेप करता रहा युवक, गिरफ्तार - cg

Breaking

F

कर्नाटक ले जाकर बंधक बनाया, फिर रेप करता रहा युवक, गिरफ्तार

#Youth taken to Karnataka and held hostage, then kept raping, arrested

राजनांदगांव। जिले की रहने वाली नाबालिग लड़की से रेप और उसे बंधक बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ कर्नाटक ले गया था। नाबालिग लड़की को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली इलाके में रहने वाली नाबालिग लड़की से आरोपी राहुल गायकवाड़ (29) ने पहले तो जान-पहचान बढ़ाकर दोस्ती की। फिर उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ बहला-फुसलाकर कर्नाटक ले गया।

इधर बेटी के लापता होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी और आरोपी युवक राहुल गायकवाड़ पर शक जताया। पुलिस ने मुखबिरों को एक्टिव किया, साथ ही साइबर सेल की भी मदद ली। इस बीच नाबालिग के कर्नाटक के एक गांव में होने की सूचना मिली। पुलिस टीम को कर्नाटक रवाना किया गया।

यहां पुलिस ने बेलगाम जिले (कर्नाटक) के निपानी थाना क्षेत्र के कोगनोरी गांव से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है और उसे राजनांदगांव लेकर आई है। आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 366, 376, 376(2), 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

#khushitimes, #todeynews, #latestnews, #chhattisgarh, #rape,

Join Now