#Young man murdered for protesting against illegal relationship
उत्तेरप्रदेश, नालंदा : नालंदा थाना इलाके के संतोष नगर गांव में कमरे में संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव मिला है। परिजन अवैध संबध के विरोध पर पत्नी द्वारा गला दबाकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक नागेंद्र राम का 40 वर्षीय पुत्र मुन्ना राम है। मृतक के मामा अरविंद राम ने बताया कि छह माह पहले अपने तीनों बच्चों को छोड़ कर गांव के एक युवक के साथ फरार हो गई थी। काफी दबाव देने के बाद डेढ़ माह पहले वापस लौटी थी।लौटने के बाद जान मारने की धमकी और अक्सर मारपीट और विवाद किया करती थी। परिवार का आरोप है कि पत्नी ने ही जहर देने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी है। चेहरे पर जख्म के कई निशान है। राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टिया ठंड से मौत होने का पता चल रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा । पूछताछ के लिए पत्नी को थाना लाया गया है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है
#cgkhushitimes, #todeynews, #latestnews, #utterpradesh,