#Sister-in-law filed a report against brother-in-law
रायपुर। दो कुपुत्रों ने वृद्ध माता पिता से तो एक युवक ने नाबालिग से इसलिए मारपीट की कि वह युवक से बात क्यों नहीं करती। वहीं तीसरी घटना में शक के चलते मारपीट की।पुलिस के अनुसार बीरगांव उरला निवासी सविता सारथी ने अपने देवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई । कल दोपहर देवर आशाराम ने घर घुसकर अपने माता पिता से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे कुटेला से हमला किया । सविता (37) ने शाम थाने में धारा 294,506,324,34 का मामला दर्ज कराया।
उधर खरोरा के कनकी गांव की कांति वर्मा (41) ने अपने सौतेले बेटे निकेश वर्मा पर रिपोर्ट दर्ज कराई । कल शाम निकेश ने धान बोनस के पैसे को लेकर हाथ मुक्के से मारपीट और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। आरंग के ग्राम कामदेही निवासी उमेश कोसले ने एक 15 वर्षीय नाबालिग को साथ कल शाम मारपीट की । उमेश, बालिका के उससे बातचीत न करने को लेकर नाराज था।बालिका ने रात थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई।
#cgkhushitimes, #todeynews, #latestnews, #chhattisgarh,