17 लाख का कबाड़ी सामान जब्त, ट्रक के साथ ड्राइवर और हेल्पर गिरफ्तार - cg

Breaking

F

17 लाख का कबाड़ी सामान जब्त, ट्रक के साथ ड्राइवर और हेल्पर गिरफ्तार

#Scrap goods worth Rs 17 lakh seized, driver and helper arrested along with truck

महासमुंद। 17 लाख के कबाड़ी सामान के साथ ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला था कि ओडिसा राज्य से बसना की ओर टाटा 1109 वाहन क्रमांक CG04JD7651 से अवैध रूप से कबाडी सामान आ रहा है. जिस पर थाना प्रभारी ने टीम के साथ उक्त वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा। वाहन चालक का नाम पता पूछने पर चालक ने अपना प्यारी लाल साहू पिता दुर्योधन साहू, उम्र 37 वर्ष, सा० धुमाभाटा, थाना जगदलपुर (उड़ीसा) व ड्रायवर सीट के बाजू में बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम जोगेश्वर मांझी पिता धरणीधर मांझी, उम्र 19 वर्ष, सा० सराईकेला, शाना जगदलपुर जिला बरगढ़ (उड़ीसा) का निवासी होना बताये।

वही वाहन में क्या है पूछने पर वाहन के पीछे डाला में लोहे का एंगल, छड़, राड़, पाईप, लोहे का प्लेट, वाहनों के पार्टस बोरिंग का लोहा एवं विभिन्न प्रकार के लोहा टीना का कवाडी सामान होना बताया। जांच पड़ताल में कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। संपूर्ण कार्यवाही थाना बसना पुलिस स्टाफ द्वारा किया गया है।

#cgkhushitimes, #chhattisgarh, #todeynews, #latestnews,

Join Now