#BSF jawan cheated of Rs 9 lakh, had to find bank officer's number from Google, it was costly
कांकेर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों ठगी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे मामलों में लगाम लगाने की लगातार पुलिस प्रशासन की ओर से कोशिश की जा रही है. बावजूद इसके ऐसी वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला कांकेर से सामने आया है. यहां एक बीएसएफ का जवान साइबर ठगी का शिकार हो गया. जवान से 9 लाख 50 हजार रुपये की ठगी हुई है.दरअसल, ये पूरा मामला कांकेर के बांदे थाना क्षेत्र का है. यहां.बीएसएफ जवान ने ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया है. जवान का खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा फर्रूखाबाद में है, खाते को सीएपीएसपी खाते में बदलने के लिए जवान ने गूगल में शाखा फर्रूखाबाद के बैंक प्रबंधक का मोबाइल नम्बर सर्च किया था. सर्च के बाद गूगल में मिले नम्बर से जवान ने बात कर सीएपीएसपी खाता बदलने की जानकारी लेनी चाही. हालांकि ठग ने ऑनलाइन खाता बदलने की बात कही.इसके बाद ठग ने गूगल प्लेस्टोर से कस्टमर एप्प के नाम से एपलिकेशन जवान को डाउनलोड करने को कहा. जवान ने खाता की जानकारी उस एप्प में डाला. इसके बाद ओटीपी मांगा गया. ओटीपी डालते ही खाते से 9 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए. जवान के आवेदन पर 420 का मामला दर्ज कर लिया गया है.
#cgkhushitimes, #todeynews, #latestnews, #fruad, #chhattisgarh,