लालपुर में बड़ी वारदात, चाकू के हमले से पेट्रोल पंप का कर्मचारी घायल - cg

Breaking

F

लालपुर में बड़ी वारदात, चाकू के हमले से पेट्रोल पंप का कर्मचारी घायल


#Major incident in Lalpur, petrol pump employee injured due to knife attack

रायपुर। लूटपाट और चाकूबाजी को लेकर कड़े कानून बनाए गए हैं। बावजूद इसके ऐसी घटना कम होने के बजाए और बढ़ते ही जा रहे हैं। लगातार अपराधी हत्या, चाकूबाजी जैसे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

लालपुर पेट्रोल पंप के कर्मचारी को चाकू मारकर हमलावर फरार हो गया। राजधानी में बढ़ते अपराध को देखते हुए प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस ने इस मामलों को लेकर एक अध्ययन किया है। जिससे निकलकर ये बात सामने आई है कि राजधानी में शराब के साथ सूखा नशा काफी बढ़ा है। जिस इलाके में सूखा नशा ज्यादा हो रहा है वहीं अपराध हो रहे हैं। पुलिस इस समस्या से निपटने के लिए स्ट्रेटजी बना रही है। सरकार का फोकस इस सूखे नशे को समाप्त करने का है क्योंकि इसके समाप्त होते ही अपराध अपने आप कम हो जाएंगे।

#cgkhushitimes, #todeynews, #latestnews, #crime,

Join Now