टोल प्लाजा पर हो रही अवैध वसूली, परेशान राहगीरों ने बताया - cg

Breaking

F

टोल प्लाजा पर हो रही अवैध वसूली, परेशान राहगीरों ने बताया

#Illegal collection is being done at toll plaza, worried passersby told

बिलासपुर। ट्रैफिक पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है। सेंदरी, लालखदान, उसलापुर व हिर्री टोल प्लाजा के पास जमकर अवैध वसूली हो रही है। वैध दस्तावेज होने के बावजूद वाहन मालिकों व चालकों से पैसे लिए जा रहे हैं। यहां पर एक साथ ट्रैफिक के 10-12 अधिकारी-सिपाही रहते हैं, जो गाड़ियों को देखते ही झपट पड़ते हैं। पुलिसकर्मी कार्रवाई की धौंस दिखाकर अवैध वसूली व दुर्व्यवहार कर रहे हैं।

यातायात विभाग का वाहन चेकिंग अभियान ट्रैफिक पुलिस के लिए कमाई का जरिया बन चुका है। वाहन के कागजात व लाइसेंस नहीं होने पर ट्रैफिक पुलिस चालकों से अवैध वसूली का कोई मौका नहीं छोड़ती। आउटर की सड़कों पर थानों की पुलिस के अलावा ट्रैफिक पुलिस अलग से अभियान चलाती है। बता दें कि एक दिन पहले रायपुर रोड पर पुलिस की वसूली के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों ने चक्काजाम किया था।

#cgkhushitimes, #todeynews, #latestnews,

Join Now