न्यू ईयर का जश्न मनाकर लौट रहे, उपसरपंच और महिला पटवारी के पति की मौत - cg

Breaking

न्यू ईयर का जश्न मनाकर लौट रहे, उपसरपंच और महिला पटवारी के पति की मौत

#Deputy Sarpanch and woman Patwari's husband died while returning after celebrating New Year

जांजगीर चांपा। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ​अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 लोगों घायल हो गए हैं। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।

जानकारी के अनुसार, मामला सक्ती के बाराद्वार थाना क्षेत्र का है। दरअसल, नए साल की जश्न मनाकर एक परिवार लौट रहा था। कार में पटवारी और उनकी पत्नी समेत 6 लोग सवार थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सक्ती के पास पलट गई। मौके पर ही लवसरा उपसरपंच और पटवारी पति की मौत हो गई।


#cgkhushitimes, #todeynews, #latestnews, #accident,

Join Now