कार्यक्रम में CSP ने जीता सबका दिल, सुनाया गाना - cg

Breaking

F

कार्यक्रम में CSP ने जीता सबका दिल, सुनाया गाना


#CSP won everyone's heart in the program, sang a song

रायपुर। आपने पुलिस को थानों पर आरोपियों से सख्ती से पेश आते हुए खूब देखा होगा। मगर रायपुर में ऐसे ही पुलिस वालों ने खूब सिंगिंग और मस्ती की। ये कार्यक्रम रायपुर पुलिस संगीत ग्रुप ने आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में 2012 में कोरबा में हुए गैंगस्टर चुन्नू एनकाउंटर में शामिल, वर्तमान में रायपुर CSP का भी अनोखा अंदाज देखने को मिला। उन्होंने बड़े दिल वाला फ़िल्म का जीवन के दिन छोटे सही….. हम बड़े दिलवाले गाना गाया।

शनिवार की शाम रायपुर के जयस्तम्भ चौक स्थित शहीद स्मारक भवन में पुलिस संगीत ग्रुप के आयोजन हुआ। पुलिस कर्मियों का ये ग्रुप हर साल दिसम्बर-जनवरी महीनें में आयोजन करवाता है। इस दौरान वे काम के तनाव को कम करने के लिए सिंगिंग करते है और मस्ती के मूड में नजर आते है। इसमें बड़ी संख्या में उनके परिवार वाले भी शिरकत की।

#chhattisgarh, #cgkhushitimes, #todeynews, #news, #latestnews,

Join Now