सफाई ठेका कंपनी की वजह से बिजली सप्लाई हुई प्रभावित, FIR दर्ज - cg

Breaking

F

सफाई ठेका कंपनी की वजह से बिजली सप्लाई हुई प्रभावित, FIR दर्ज


दुर्ग। भिलाई नगर निगम की सफाई ठेका कंपनी मेसर्स अर्बन इनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेट गोपाल नगर रोड नागपुर के कर्मचारियों के खिलाफ जामुल थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। यह शिकायत और किसी ने नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के सहायक यंत्री ने दर्ज कराई है।

बिजली विभाग के इंजीनियर का आरोप है सफाई ठेका कंपनी द्वारा मनामाने तरीके से कचरा डंप करने से 132/33 केवी कुरुद भिलाई उपकेंद्र की बिजली सप्लाई बाधित हुई है। बिजली कंपनी के इंजीनियर ने आरोप लगाया है कि मना करने के बाद भी कंपनी के सफाई कर्मी अति उच्च दाब लाईन के टावर क्रमांक 8 के आसपास लगातार कचरा डंप करते हैं और उसे पलटते हैं।

इससे टावर क्षतिग्रस्त हो गया है और बिजली कंपनी को काफी का नुकसान हुआ है। शिकायत के बाद जामुल पुलिस ने सफाई ठेका कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ धारा 427 के तहत अपराध दर्ज किया है।

#cgkhushitimes, #latestnews, #todeynews, 

Join Now