बच्चों को कुत्तों से बचाने भिड़ गया दिव्यांग हीरो, लगे कई इंजेक्शन - cg

Breaking

बच्चों को कुत्तों से बचाने भिड़ गया दिव्यांग हीरो, लगे कई इंजेक्शन

Disabled hero fights to save children from dogs, receives multiple injections

भिलाई। भिलाई में एक दिव्यांग बच्चे ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि हर कोई उसकी प्रशंसा कर रहा है. भिलाई में एक 16 साल के दिव्यांग बच्चे ने अपने साथ खेल रहे कई बच्चों को कुत्ते के हमले से बचाया. इस दौरान उसके हाथ में गहरा घाव भी हो गया. हालांकि उसने हार नहीं मानी. दिव्यांग बच्चे की वीरता के देखते हुए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने राज्य सरकार से वीरता पुरस्कार के लिए अनुशंसा की है

कुत्ता ओम की ओर झपटा, कई इंजेक्शन लगे

दरअसल, ये पूरा वाकया भिलाई के सुपेला कृपाल नगर का है. यहां एक 16 साल का दिव्यांग ओम उपाध्याय 20 दिसंबर को लोधी भवन के पीछे 6 नंबर सड़क पर खेल रहा था. इस दौरान उसके साथ और भी कई बच्चे थे. खेलने के दौरान ही कुत्ता वहां आ गया. कुत्ते से अन्य बच्चों को बचाने की फिराक में ओम कुत्तों से भिड़ गया. ओम ने कुत्तों को भगाने की कोशिश की लेकिन कुत्ता ओम की ओर झपटा. इससे ओम को गहरा घाव भी हो गया. घटना के बाद ओर की मां उसे अस्पताल लेकर गई. ओम को कई इंजेक्शन भी लगे हैं

बहादुरी की चर्चा हो रही है

इधर, स्थानीय विधायक को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने राज्य सरकार से ओम को वीरता पुरस्कार देने की गुजारिश की है. वहीं, पूरे क्षेत्र में ओम के इस बहादुरी की चर्चा हो रही है.बता दें कि ओर शुरू से ही पशु पक्षियों और जानवरों को लेकर भी संवेदनशील है. कुछ दिनों पहले एक कुत्ते के पैर पर कार चल गई थी, उसे वो बोरे में भरकर इलाज के लिए ले कर गया था

#cgkhushitimes, #todeynews, #latestnews, #chhattisgarh,

Join Now