CG News : हाईटेंशन तार से सुसाइड की कोशिश, LIVE वीडियो - cg

Breaking

F

CG News : हाईटेंशन तार से सुसाइड की कोशिश, LIVE वीडियो


जाँजगीर । जाँजगीर-चाँपा से सनसनी फैला देने वाला मामला सामने आया है. पामगढ़ इलाक़े में एक युवक हाई टेंशन तार पर चढ़ गया है. को उतरने का नाम नहीं ले रहा है। इस घटना के बाद इलेक्ट्रिक सप्लाई पहले ही रोक दी गई है. पुलिस प्रशासन युवक को मनाने में लगे हुए हैं। उस जगह में भारी भीड़ उमड़ी हुई है. पुलिस के मुताबिक मेउ भाठा रसोटा गांव के बीच एक युवक के हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया है. घटना के दौरान टावर की लाइन बंद होने के कारण युवक करंट की चपेट में नहीं आया

जिससे उसकी जान बच गई. हालांकि, युवक टावर से तारों के सहारे चलते हुए बीच में पहुंच गया. मौके पर पहुंची पामगढ़ पुलिस स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक करीब एक घंटे से तारों पर चढ़ा हुआ है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस और स्थानीय लोग युवक को नीचे उतारने के प्रयास में लगे हुए हैं.

देखे विडियो :



Join Now