बिलासपुर। बिलासपुर में सोमवार की रात बारिश के बीच तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत हो गई और उसके साथ बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। वर्तमान में तिफरा फ्लाईओवर एक्सीडेंटल प्वाइंट बन गया है।
यहां गलत डिवाइडर बनाने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। सोमवार की रात करीब 12 बजे शहर में तेज बारिश के दौरान तिफरा फ्लाईओवर पर हाईवा चालक तेजी से जा रहा था। इस दौरान सामने स्कूटी सवार पुरुष-महिला भी गुजर रहे थे। बारिश के बीच हाईवा चालक स्कूटी को टक्कर मारते हुए भाग निकला। वहीं, हाईवा की टक्कर से स्कूटी सवार व्यक्ति गिर गया, इससे उसका सिर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी पर पीछे बैठी महिला भी गिरकर बुरी तरह से घायल हो गई।