इंजीनियर पर घर के सामने हमला, 4 युवकों पर केस दर्ज - cg

Breaking

F

इंजीनियर पर घर के सामने हमला, 4 युवकों पर केस दर्ज


बिलासपुर।
मंगला के दीनदयाल कालोनी में अवैध प्लाटिंग और बोर का विरोध करने पर युवकों ने इंजीनियर की पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने पर युवकों ने इंजीनियर की पत्नी से भी हुज्जतबाजी की। मारपीट से घायल इंजीनियर ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। मंगला के दीनदयाल कालोनी में रहने वाले शिवम सिंह इंजीनियर हैं। बुधवार की शाम छह बजे के करीब उनके मकान के सामने प्लाट में बोर हो रहा था। उन्होंने बाहर निकलकर अवैध बोरिंग के संबंध में पूछताछ की। इस पर मोहल्ले में ही रहने वाला कोमल पटेल वहां आ गया। उसने गाली-गलौज करते हुए इंजीनियर को वहां से जाने के लिए कहा। इसी दौरान पंकज पटेल और अंगद पटेल भी आ गए। उन्होंने इंजीनियर से झूमा-झटकी शुरू कर दी।

इस पर इंजीनियर ने मोहल्ले में रहने वाले सीपी मिश्रा और सतीश सिंह को बुलाया। दोनों बीच-बचाव करने लगे। झूमाझटकी के बीच एक युवक ने इंजीनियर के सिर पर डंडे से वार किया, साथ ही पंकज, कोमल और अंगद ने भी इंजीनियर की पिटाई की। मारपीट के दौरान इंजीनियर की पत्नी दीपा सिंह ने बीच-बचाव की कोशिश की। इस पर युवकों ने महिला का गला दबाकर धमकी दी। मारपीट से घायल इंजीनियर ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Join Now