हाथियों ने ली पति और पत्नी की जान, उत्पात से ग्रामीणों में दहशत - cg

Breaking

F

हाथियों ने ली पति और पत्नी की जान, उत्पात से ग्रामीणों में दहशत


सूरजपुर।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में हाथियों का आतंक एक बार फिर से नजर आ रहा हैं। सरगुजा समेत सूरजपुर के जंगलों में हाथियों का पूरा दल विचरण कर रहा हैं जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल हैं। वे लगातार अंदरूनी इलाके में रह रहे वनवासियों को अपना शिकार बना रहे हैं और जानमाल का नुकसान कर रहे हैं। ताजा मामला सूरजपुर जिले का हैं जहां हाथियों ने एक दंपत्ति को मौत के घाट उतार दिया। हाथी के हमले से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे वन अमले ने शवों को जब्त कर अस्पताल रवाना किया। एक साथ दो -दो मौतों से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हैं।

जानकारी के मुताबिक प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के दरहोरा के रहने वाले दंपत्ति के घर को दो हाथियों ने ढहा दिया। इसके बाद अपनी जान बचाने बुजुर्ग दंपत्ति भाग रहे थे। दोनों हाथियों ने उन्हें दौड़ाया पटककर उन्हें मार डाला। बताया जा रहा हैं कि अपने दल से बिछड़ कर दो हाथी दरहोरा क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। बहरहाल वनविभाग और पुलिस ने ग्रामीणों को बचाव और सुरक्षा के लिए घरों से बाहर नहीं निकलने और जंगलों में नहीं जाने की हिदायत दी हैं।

Join Now