पोस्ट मास्टर धोखाधड़ी केस में गिरफ्तार, गबन कर चूका था 28 लाख रूपए - cg

Breaking

F

पोस्ट मास्टर धोखाधड़ी केस में गिरफ्तार, गबन कर चूका था 28 लाख रूपए

#Post master arrested in fraud case, had embezzled Rs 28 lakh

गरियाबंद। जिले के बिन्द्रानवागढ़ थाना क्षेत्र के दर्रीपारा पोस्ट आफिस में खाताधारकों से धोखाधड़ी करने का एक बड़ा मामला सामने आया है. पोस्ट मास्टर ने खाताधारकों के जमा राशि से 28.31 लाख रुपये गबन कर बाइक, ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन खरीदा.


खातेदार की शिकायत पर पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर नरभुराम ध्रुव पिता भुखऊ राम से पुलिस ने पूछताछ किया. जिसमें पता चला की धोखाधड़ी कर पोस्टमास्टर ने अपने लिये विभिन्न संसाधन जुटाया. जिसपर पुलिस ने पोस्टमास्टर के खिलाफ धारा 420 और 409 के तहत अपराध दर्ज किया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.


जब मामले पर प्रेमलाल सिन्हा, रेखराम साहू, परमेश्वर सांग सहित अन्य खाताधारकों ने खाते से जमा राशि गायब होने की शिकायत की तो चौकी प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिस पर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देश और एएसपी डीसी पटेल और एसडीओपी बाजीलाल सिंह के मार्गदर्शन पर पूरी कारवाई हुई.

#cgkhushitimes, #todeynews, #latestnews, 

Join Now