राजनांदगांव। गंडई इलाके में गांजा की बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से 400 ग्राम गांजा कीमती 1500 रुपए को जब्त किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति एक मोडीफाई सफेद टंकी वाला बिना नंकर के मोटर साइकिल में बैठकर एक काले रंग के पिट्ठू बैग में गांजा रखकर कवर्धा की ओर से गंडई की ओर आ रहे हैं। विलंब किए जाने पर उक्त व्यक्तियों के द्वारा माल को खुर्द बुर्द किए जाने की आशंका है।सूचना पर थाना स्टाफ एवं गवाहों को साथ लेकर ग्राम देवपुरा चौक के पास मेन रोड में पहुंचकर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान कवर्धा की ओर से एक मोटर साइकिल बिना नंबर के सफेद टंकी वाला में तीन व्यक्ति बैठकर आते मिला, जिन्हें रोककर पूछताछ की। जिन्होंने नाम-पता पूछने पर मोटर साइकिल चालक ने अपना नाम मिर्जा इंकलाब उर्फ रिंकु गंडई, बीच में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अमन खान गंडई एवं पीठे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अर्जुन पाटले गंडई का रहने वाला बताया। तीनों व्यक्तियों की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान उसके पास से एक काले रंग के बैग के अंदर झिल्ली में गांजा करीबन 400 ग्राम कीमती 1500 रुपए मिला। आरोपियों के पास मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करने के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज नहीं होने से 400 ग्राम गांजा एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को बरामद कर जब्त कर थाना लाया गया व आरोपियों का कृत्य धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत् दंडनीय अपराध होने से विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ के आधार पर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ गांजा के क्रय विक्रय करने वाले अन्य लोगों पर भी पृथक से कार्रवाई करने विवेचना की जा रही है।