बाइक चोरी कर बनाते थे फर्जी कागज, फिर बिक्री करने वाला गिरोह पकड़ाया - cg

Breaking

F

बाइक चोरी कर बनाते थे फर्जी कागज, फिर बिक्री करने वाला गिरोह पकड़ाया

#Used to make fake documents by stealing bikes, then the gang selling them was caught

जगदलपुर। बोधघाट पुलिस ने गाड़ीचुराने और फिर फर्जी दस्तावेजबनाकर बेचने वाले गिरोह को पकड़ लिया है। पुलिस ने नाबालिग समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी ओडिशा के हैं। सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि शहर के एक युवक की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। युवक ने इसकी शिकायत बोधघाट थाने में दर्ज करवाई थी। मामले में जांच शुरू की तो तार ओडिशा के गिरोह से जुड़ने लगे।इस बीच मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि मोटरसा​इकिल चुराने का काम ओडिशा के गिरोह ने किया है। इसके बाद मामले में नाबालिग समेत कमलू हरिजन निवासी भीमगुडा जिला नवरंगपुर, नीलमणि नाग निवासी दाबूगांव जिला नवरंगपुर, मनोज जानी निवासी दाबूगांव जिला नवरंगपुर को गिरफ्तार किया। जब इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि ये लोग गाड़ियों को चुराने के बाद सीधे इसकी बिक्री नहीं करते हैं, बल्कि गाड़ियों के फर्जी दस्तावेज तैयार करते हैं और फिर से इसे बेचते हैं।

#cgkhushitimes, #todeynews, #latestnews,


Join Now