ट्रेनों पर पथराव करने वाला किशोर पकड़ा गया, रेलवे पुलिस ने की कार्रवाई - cg

Breaking

F

ट्रेनों पर पथराव करने वाला किशोर पकड़ा गया, रेलवे पुलिस ने की कार्रवाई

#Teenager who pelted stones at trains was caught, Railway Police took action

कोरबा। रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में पथराव करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. नाबालिग अपने साथियों के साथ खेल-खेल में ट्रेनों में पत्थर फेंका करता था. घटना की सूचना के बाद रेलवे पुलिस हरकत में आई और बालक को पकड़ा है. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे पुलिस ने जागरुकता अभियान चलाने की बात कही है.

देश के अन्य राज्यों के साथ ही प्रदेश के कोरबा जिले में भी ट्रेनों में पत्थरबाजी की घटनाएं बढ़ने लगी है. लगातार घट रही घटनाओं से परेशान रेलवे पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरु की और एक 13 वर्षीय बालक को गिरफ्तार कर लिया. रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि दीपका और सीपत के बीच बिछी नई रेल लाईन में कुछ बच्चे लगातार पत्थरबाजी कर रहे थे. शिकायत मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे और एक बालक को हिरासत में लिया.

#cgkhushitimes, #todeynews, #latestnews,

Join Now