#Raipur is a safe haven for smugglers
- रूपिंदर और उसके साथियों की कुंडली बनाने में जुटी सुरक्षा एजेंसी व पुुलिस
- सुरक्षा एजेंसियों के जाल में फंसे हथियार, हिरोइन के तस्कर
- जनता से रिश्ता की खबर पर लगी मुहर, पंजाब पुलिस ने चार आरोपियों को बार्डर पर पकड़ा
रायपुर। जनता से रिश्ता लगातार प्रदेश में तस्करों और माफियाओं जमावाड़ा को लेकर खबरें प्रकाशित करते रहा। जिसकी पुष्टि हाल ही में पंजाब बार्डर में पकड़ाए चार तस्करों जिनका सीधा कनेक्शन रायपुर से बताया जा रहा है। आतंकी कनेक्शन को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा एजेंसी ने जांच के संकेत दिए है। पाक से हथियारों और हिरोइन के साथ पंजाब बार्डर के गुरुदासपुर में रायपुर से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अब राजधानी में राष्ट्रीय सुरक्षा एंजेंसियों की संभावित जांच के मद्देनजर स्टेट पुलिस भी इनके कुंडली तैयार करने में जुट गई है। यहां के सभी थानों में दर्ज इन आरोपियों के पुराने मामले निकाले जा रहे है। स्थानीय इंटेलीजेंस भी अलर्ट हो गई है। पुलिस महकमे की माने तो करीब दो साल से तस्करी में एक आरोपी रूपिंदर का नाम मुख्यत: सामने आता है। आरोपी ने जाहिर तौरर पर जब तक यहां रहा और पुलिस मामले में फंसता रहा। उस दौरान उसने न केवल गैंग तैयार कर लिया बल्कि काफी प्रापर्टी बी बनाई । चर्चा है कि कबीर नगर के अलावा शहर के अन्य हिस्सों में बी उसकी बेनामी संपत्ति हो सकती है। यहां न केवल ब्राउन शुगर की तस्करी बल्कि युवाओं के समूह के साथ जाकर किए गए हमले में भी उसका नाम सामने आया है।
रायपुर के उसके साथी भी पकड़े गए लेकिन ब्राउन शुगर मामले में एक बार ही यह आरोपी यहां पकड़ा गया है। फिर फरवरी 2023 से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। चौंकाने वाली बात यह बी हौ कि कालेज के युवाओं व रायपुर के कुछ बड़े होटलों तक इनकी पहुंच होने के संकेत पुलिस को मिलते रहे है।
पंजाब पुलिस ने आरोपी रूपिंदर उर्फ पिंदर पिता मंजीत सिंह मेहताब सिंह, इसके बेटे कंवलजीत, बलराज सिंह और मनी सिंह के साथ पश्चिम बंगाल की एक महिला सीमा डेमा को दबोचा है। इनमें से रूपिंदर सिंह 24 मई 2022 को नालंदा परिसर जीई रोड के पास ताना सरस्वती नगर क्षेत्र में दस ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाया था। हालांकि इससे पहले आरोपी रुपंिदर और उसके पिता मंजीत सिंह के खिलाफ अविनाश आशियाना आपार्टमेंट में रहने के दौरान वहीं के एक युवक पर अनिमेष मुखर्जी पर हमला करने की रिपोर्ट 4 जनवरी 2021 को फिर रूपिंदर को कबीर नगर इलाके के वीरसावरकर नगर हीरापुर में दारदार हथियार लेकर घूमते और आतंक फैलाते कबीर नगर पुलिस ने दबोचा।
10 लाख का ब्राउन शुगर मिला कंवलजीत और बलराज से: पंजाब में गिरफ्तार आरोपी कंवलजीत और बलराज सिंह दोनों 3 फरवरी 2023 को सरस्वती नगर ताने के पीचे कोटा स्टेशन के पास 10 लाख के ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस का आरोप है कि तरनतारन जिला पंजाब निवासी दोनों आरोपी रुपिंदर को ब्राुन शुगर की डिलीवरी करने आए लेकिन पुलिस के गेरे में फंसने से पहले आरोपी रूपिंदर फरार हो गया था। हालांकि एफआईआर में नाम शामिल करके पुलिस ने उस वक्त उसे फरार घोषित किया था. लेकिन यह आरोपी कबी गिरप्त नहीं आया। दूसरी तरफ कंवलजीत का पिता मेहताब बी अबी पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
#cgkhushitimes, #todeynews, #latestnews,