चौराहे पर पलटी एम्बुलेंस, ठोकर मारकर कार चालक फरार - cg

Breaking

F

चौराहे पर पलटी एम्बुलेंस, ठोकर मारकर कार चालक फरार


#Ambulance overturned at the intersection, car driver absconded after hitting

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में कार की टक्कर से मरीज को अस्पताल लेकर जा रही एम्बुलेंस सड़क पर पलट गई. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए है. हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस को सीधा कर अस्पताल रवाना किया. यह दुर्घटना पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है..

जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना आज दोपहर शहर के नेहरू चौक में घटित हुई. एम्बुलेंस के पलटते ही ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक के जवान और आस-पास मौजूद लोग एम्बुलेंस की ओर दौड़े और तुरंत उसे सीधा किया. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त एम्बुलेंस में एक घायल मरीज भी था, जिसे एम्बुलेंस अस्पताल लेकर जा रही थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि, तेज रफ़्तार एम्बुलेंस किस तरह सड़क पर अचानक पलट गई. एम्बुलेंस बायीं तरफ से आ रही एक कार से टकरा गई थी, जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गई. शुरूआती जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया है.

#cgkhushitimes, #latestnews, #todeynews,

Join Now