#7 vicious thieves who stole transformer worth lakhs arrested
भाटापारा। 01. प्रार्थी सचिंद्र सोनी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 29.08.2023 की दरम्यानी रात को ग्राम बिटकुली खैरा मोड के पास लगे ट्रांसफार्मर को नीचे गिरकर ट्रांसफार्मर के अंदर लगे ₹20,000 कीमत मूल्य का 200 किलोग्राम एल्युमिनियम तार को कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर चौकी करहीबाजार में 651/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।02. प्रार्थी नितिन अग्रवाल निवासी सदर वार्ड भाटापारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 31.12.2023 से 01.01.2024 के मध्य दरम्यानी रात को ग्राम सेंदरी मां कांता प्योर FRK मिल के सामने स्थापित ट्रांसफार्मर से 260 किलो कॉपर वायर एवं प्लेट, 1100 लीटर ट्रांसफॉर्मर ऑयल कुल कीमती ₹4,10,000 को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है तथा OLTC इंसुलेशन सहित अन्य सामान में तोड़फोड़ कर नुकसान किया गया है, की रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 04/2024 धारा 379,427 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।
03. प्रार्थी अभिषेक साहू कनिष्ठ अभियंता छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल भाटापारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 05.01.2024 की रात्रि को किसी अज्ञात चोर द्वारा ग्राम धुर्राबांधा रोड के पास लगे ट्रांसफार्मर का तेल कीमती ₹36,000 चोरी कर, ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 12/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
#cgkhushitimes, #todeynews, #latestnews, #chhattisgarh,