दुर्ग। केंद्र सरकार की महती योजना अमृत सरोवर का जिले में क्रियान्वयन शुरू हो गया है। योजना के तहत पुराने तालाबों का गहरीकरण कराए जाने के साथ ही नए तालाबों का निर्माण किया जाना है। जिला पंचायत द्वारा वर्तमान में 16 नए तालाबों का निर्माण एवं 20 पुराने तालाबों के गहरीकरण का काम प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ और तालाबों में सोमवार से काम प्रारंभ किया जाएगा।शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी भूजल स्तर में हर साल तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। भूजल स्तर नीचे जाने और तालाब सूखने की वजह से ग्रामीण अंचलों में हर साल गर्मी के दिनों में पेयजल निस्तारी को लेकर संकट की स्थिति भी निर्मित होती है। इसे ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण पर जोर दिया जा रहा है।इस कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना की शुरूआत की गई है। योजना के तहत प्रत्येक जिले में 75 तालाबों का निर्माण कर उसका सुंदरीकरण भी किया जान है। योजना के तहत दुर्ग जिले में 83 तालाबों का चिह्नांकन किया गया है। जिसमें 28 नए तालाब का निर्माण किया जाना है और 55 पुराने तालाबों का गहरीकरण किया जाना है।
#cgkhushitimes, #latestnews, #todeynews,